मेरा शहर
लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है कि शादी के बाद वे किसी पर निर्भर न रहें। वित्तीय रूप से सक्षम रहना वर्तमान की आवश्यकता है फिर चाहे पुरुष हो या महिला। कई बार शादी के बाद समस्याएं आ जाती हैं, ऐसे में महिलाएं यदि इन चीजों से दूर रहती हैं तो घर को संभालना और भी मुश्किल हो जाता है इसलिए इन चीजों को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। आइए जानते हैं कि महिलाओं ने विवाह के बाद भी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वित्तीय प्रबंधन में सक्रिय रहें
महिलाओं के लिए बहुत आवश्यक है कि वे वित्तीय प्रबंधन के मामलों में हमेशा सक्रिय रहें। पति से उनके द्वारा किए गए निवेशों के बारे में पता करें, यदि आपकी कुछ योजनाएं हैं तो उनपर राय-मशवरा अवश्य करें। यदि आप वित्तीय मामलों में कमजोर हैं तो पति से बारीकियां जरूर अवश्य सीखें। ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।
नौकरी न छोड़ें
शादी के बाद अचानक नौकरी छोड़ने का निर्णय न लें क्योंकि ये ठीक नहीं रहेगा। जिम्मेदारियां आप और आपके पति मिल बांटकर भी उठा सकते हैं लेकिन नौकरी छोड़ने से आप और बोझ ही बनेंगी। नौकरी रहेगी तो यदि पति की सैलरी पूरी खर्च भी हो जाती होगी तो आप की सैलरी से बचत हो सकेगी।
जूलरी को संभालें
आपकी जूलरी को संभालना आपका काम है और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग करने का निर्णय भी आपको ही लेना होगा। यदि शादी के बाद आप देखती हैं कि अचानक आप किसी ऐसी परिस्थिति में फंस चुकी हैं जहां रुपयों की जरूरत लग रही है तो ऐसे समय पर जूलरी को बचाने की बजाय उसका उपयोग कर लें।
महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है कि शादी के बाद वे किसी पर निर्भर न रहें। वित्तीय रूप से सक्षम रहना वर्तमान की आवश्यकता है फिर चाहे पुरुष हो या महिला। कई बार शादी के बाद समस्याएं आ जाती हैं, ऐसे में महिलाएं यदि इन चीजों से दूर रहती हैं तो घर को संभालना और भी मुश्किल हो जाता है इसलिए इन चीजों को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। आइए जानते हैं कि महिलाओं ने विवाह के बाद भी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वित्तीय प्रबंधन में सक्रिय रहें
महिलाओं के लिए बहुत आवश्यक है कि वे वित्तीय प्रबंधन के मामलों में हमेशा सक्रिय रहें। पति से उनके द्वारा किए गए निवेशों के बारे में पता करें, यदि आपकी कुछ योजनाएं हैं तो उनपर राय-मशवरा अवश्य करें। यदि आप वित्तीय मामलों में कमजोर हैं तो पति से बारीकियां जरूर अवश्य सीखें। ये बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।
नौकरी न छोड़ें
शादी के बाद अचानक नौकरी छोड़ने का निर्णय न लें क्योंकि ये ठीक नहीं रहेगा। जिम्मेदारियां आप और आपके पति मिल बांटकर भी उठा सकते हैं लेकिन नौकरी छोड़ने से आप और बोझ ही बनेंगी। नौकरी रहेगी तो यदि पति की सैलरी पूरी खर्च भी हो जाती होगी तो आप की सैलरी से बचत हो सकेगी।
जूलरी को संभालें
आपकी जूलरी को संभालना आपका काम है और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग करने का निर्णय भी आपको ही लेना होगा। यदि शादी के बाद आप देखती हैं कि अचानक आप किसी ऐसी परिस्थिति में फंस चुकी हैं जहां रुपयों की जरूरत लग रही है तो ऐसे समय पर जूलरी को बचाने की बजाय उसका उपयोग कर लें।
Link Copied
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Please wait…
Please wait…
Delete All Cookies
क्लिप सुनें