शादी हर इंसान के जीवन में बेहद मायने रखती है. जाहिर है आप नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं. शादी (Marriage) के साथ-साथ नई जिम्मेदारियां भी साथ ही आती हैं. बेहतर होगा कि शादी से पहले आप फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial planning) को लेकर सजग रहें. अगर आप फाइनेंशियल तौर पर लापरवाह हैं तो अच्छा होगी कि शादी से पहले इसे दुरुस्त कर लें. अगर आप पैसों के मामले में लापरवाह हैं और शादी करने जा रहे हैं तो आज से ऐसी लापरवाही करना बंद कर दें. पैसों को लेकर आपको विशेष योजना बना कर चलना होगा.
अगली फोटो: जिंदगी भर रहना है टेंशन फ्री तो लॉकडाउन में लें मोदी सरकार की ये 3 स्कीम