By: ABP Live | Updated at : 06 Jan 2022 08:00 AM (IST)
Edited By: Meenakshi
घर बैठे बैंकिंग की सुविधा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Doorstep Banking: देश में कोरोना (Covid-19) के केस फिर से बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि बहुत जरूरत होने पर ही घर से निकलें. हालांकि बैंकिंग के कामों के लिए आपको बैंक (Bank) जाने की जरूरत पड़ ही जाती है. ऐसे में आपको उन बैंकों के बारे में जानना चाहिए जो घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहे हैं. इसे डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) भी कहते हैं.
कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा
देश के कई अग्रणी बैंक इस तरह की फैसिलिटी दे रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम इनमें शामिल हैं. जो बैंक घर बैठे बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं वो इसके एवज में कुछ चार्ज भी लेते हैं और इसपर टैक्स भी देना होता है.
कौनसी सेवाएं घर बैठे मिल सकती हैं
कैश जमा करवाने के लिए कैश पिकअप, कैश निकालने के लिए कैश डिलीवरी और चेक डिपॉजिट से लेकर कई और वित्तीय लेनदेन की सुविधा ये बैंक दे रहे हैं. इनके लिए अलग-अलग चार्ज लिया जाता है. हालांकि बैंकों ने ये फैसिलिटी सीनियर सिटीजंस और दिव्यांगों के लिए शुरू की थीं लेकिन कुछ बैंकों में इनका फायदा कोई भी ले सकता है.
कैसे लें डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ
इन सेवाओं के लिए बैंकों के कस्टमर केयर से बात करके या बैंकों की वेबसाइट पर जाकर दिए निर्देशों का पालन करके डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा का फायदा ले सकते हैं. हाल ही में कई बैंकों ने अपने सीनियर सिटीजंस को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने के लिए भी ये सर्विस मुहैया कराई थी.
क्या होते हैं चार्ज
अलग-अलग बैंकों के चार्ज में अंतर होता है. जैसे HDFC बैंक कैश पिकअप और डिलीवरी के लिए 200 रुपये + टैक्स का चार्ज ले रहा है. फिलहाल एचडीएफसी ये सर्विस सीनियर सिटीजंस को ही दे रहा है. कम से कम 5000 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये की कैश डिलीवरी की जाएगी. किसी और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शनल सर्विस के लिए 100 रुपये + टैक्स के चार्ज के साथ डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी दी जा रही है.
SBI के भी चार्ज जानें
एसबीआई घर बैठे बैंकिंग सर्विस के तहत वित्तीय लेनदेन यानी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 100 रुपये + टैक्स ले रहा है और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 60 रुपये + टैक्स ले रहा है.
PNB और कोटक महिंद्रा बैंक की सर्विस
पंजाब नेशनल बैंक की घर बैठे बैंकिंग सर्विस 70 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजंस के लिए है और कोटक महिंद्रा बैंक 60 साल के नागरिकों के अलावा दिव्यांगजन को ये सर्विस देता है.
ICICI बैंक और Kotak Mahindra Bank का अपडेट
कोविडकाल में फिलहाल आईसीआईसीआई बैंक ने ये सर्विस अस्थाई रूप से रोकी है और कोटक बैंक ने भी जानकारी दी है कि उसकी ये सर्विस प्रभावित हो रही है.
यह भी पढ़ें:
PPF Account for Children: बच्चों के लिए खुलवा सकते हैं पीपीएफ खाता, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Home Loan Tips: होम लोन की EMI देना हो रहा है मुश्किल, ये टिप्स कम करेंगी कर्ज का बोझ
Post Office Scheme: ये स्कीम आपको दे सकती है दोगुना मुनाफा, इन्वेस्ट की सीमा नहीं, देखें पूरी डिटेल्स
Havells India Share: इस स्टॉक ने सिर्फ 15 हजार रुपए में बना दिया करोड़पति, देखें कैसे मिला छप्परफाड़ रिटर्न
Business Single Window : देश में सिंगल विंडो से आसान होगी बिजनेस की शुरुआत, देखें कैसे मिलेगा फायदा
Cyrus Mistry Accident: कार की ‘डेटा चिप’ से पता चलेगा साइरस मिस्त्री की मौत कैसे हुई, 7 दिन में आएगी रिपोर्ट
Ration Card Update: राशन से लिंक हुआ आधार, 50 लाख कार्ड धारक हुए बाहर, जानें क्या है मामला
Apple iPhone 14: भारत में लॉन्च हुआ आईफोन 14, इन फीचर्स के सााथ 63000 रुपये है शुरुआती कीमत
PHOTOS: उद्घाटन के लिए यूं तैयार है ‘कर्तव्य पथ’, इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी
Sonali Phogat की बेटी की जान को भी खतरा, करोड़ों की संपत्ति की हैं इकलौती वारिस!
Crude Price Latest Update: त्योहारों पर सस्ता पेट्रोल-डीजल! 2022 में पहली बार 85 डॉलर बैरल के नीचे फिसला कच्चा तेल
Jharkhand: सीआरपीएफ ने नक्सलियों को उनके गढ़ में घेरने के लिए चलाया ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद