By: ABP Live | Updated at : 08 Sep 2022 01:02 PM (IST)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
SBI Digital Banking Services: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जो अपने कस्टमर्स को समय-समय पर कई तरह की बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) का लाभ देता रहता है. बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग सेवाओं को बैंक डिजिटल माध्यम (Digital Banking) से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें एबीआई (SBI) भी लगातार कोशिश कर रहा हैं. बैंक अपने ग्राहकों को कई डिजिटल सेवाएं जैसे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एसबीआई योनो, डोरस्टेप सर्विसेज आदि कई तरह की सुविधा देता रहता है.
इसके अलावा आप भी छोटे-छोटे कामों के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं तो इन डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज (Digital Banking Services) का फायदा उठा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि बैंक किन तरह की डिजिटल सर्विसेज की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहा है-
इंटरनेट बैंकिंग पर मिलती है यह सुविधाएं-
बदलते वक्त के साथ लोग आजकल इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाना पसंद करते हैं. ऐसे में नेट बैंकिंग उनके काम को बहुत आसान बना देता है. आप नेट बैंकिंग के जरिए अपने खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप इंटर बैंक खाता मनी ट्रांसफर (Money Services) का लाभ भी उठा सकते हैं. आप साथ ही डिमांड ड्राफ्ट इश्यू (Demand Draft) करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप काम लोन, होम लोन, चेक बुक जारी आदि कई तरह के सर्विसेज के लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) भी प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई इन मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को देता है कई सुविधाएं-
1. अगर आप यूपीआई के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं तो आप BHIM SBI Pay ऐप के जरिए यह काम आसानी से कर सकते हैं. यह एक यूपीआई के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजने और प्राप्त करने में मदद करता है.
2. SBI Secure OTP ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं.
3. YONO SBI के जरिए आप मोबाइल बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं. आपको लोन एप्लीकेशन, क्रेडिट/डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card), चेक बुक अप्लाई (Cheque Book), अकाउंट ओपनिंग (आदि की तरह की सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
4. YONO Business SBI आप अपने बिजनेस से जुड़े काम जैसे खाता खुलवाना, INB यूजरनेम और पासवर्ड से बिजनेस इन्क्वायरी करना आदि जैसे कई काम आसानी से किए जा सकते हैं.
5. SBI Quick एक मिस्ड कॉल बैंकिंग ऐप है जिसके जरिए आप कॉल करके बैलेंस की जानकारी, एटीएम कार्ड (ATM Card), क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं.
6. Yono Lite SBI एक रिटेल मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिसके जरिए आप अपने डेबिट कार्ड, पासबुक आदि कई तरह के फीचर्स का फायदा आप उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Flight Offers: 2,000 से भी कम में मुंबई से बेंगलुरु फ्लाइट से कर सकते हैं ट्रैवल! जानिए एयरलाइंस कंपनियों के इस खास ऑफर के बारे में
Online Services: ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! खत्म हो गई है चेक बुक तो ऑनलाइन करें ऑर्डर, जानें इसका आसान तरीका
PPF Calculator: जानिए कैसे पीपीएफ में 1.50 लाख रुपये का सलाना निवेश बना देगा आपको करोड़पति
Export Tax On Rice: महंगा हुआ विदेशों में चावल भेजना, सरकार ने लगाया एक्सपोर्ट टैक्स
Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया में सरकार लेगी हिस्सेदारी लेकिन शेयर के इस भाव पर आने के बाद!
Market Capitalisation: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, BSE का मार्केट कैप पहली बार पहुंचा 282.66 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर
EPFO Latest Update: खाताधारकों को ज्यादा रिटर्न देने के लिए EPFO की धांसू योजना! जानें डिटेल्स
Kartavya Path Inauguration: पीएम मोदी बोले- गुलामी का प्रतीक राजपथ अब इतिहास की बात, अखंड भारत के पहले प्रधान थे नेताजी
Virat Kohli: 71वें शतक से लेकर पहली T20I सेंचुरी तक, किंग कोहली ने अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड
IND vs AFG: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान पर दर्ज की ‘विराट’ जीत, कोहली के शतक के बाद भुवनेश्वर ने झटके पांच विकेट
Yakub Memon Grave: याकूब मेमन की कब्र को लेकर क्यों हो रहा है विवाद? बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट आमने-सामने
Kartavya Path: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी हुईं भावुक, बोलीं- मेरे पिता आजाद भारत में पैर नहीं रख सके, आज उन्हें जगह मिल गई