फेडरल रिजर्व की सख्ती से ग्लोबल बाजारों का मूड बिगड़ा है। SGX Nifty के ट्रेंड से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है। डाओ फ्यूचर्स भी नीचे कारोबार कर रहा है। डाओ जोंस कल 500 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। नैस्डैक भी करीब 2% गिरा है।
21 सितंबर 2022 के कारोबार में भारतीय इक्विटी बाजार ने दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। आज 21 सितंबर को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में ये गिरावट पर बंद हुआ। आज रात में ब्याज दरों पर यूएस फेड पॉलिसी बैठक के परिणाम का बाजार इंतजार करता हुआ नजर आया। जिसके कारण निवेशक सतर्क नजरिये के साथ कारोबार करते दिखे।
कल सेंसेक्स 263 प्वाइंट गिरकर 59,457 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 98 प्वाइंट गिरकर 17,718 पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी बैंक की बात करें तो कल निफ्टी बैंक 265 प्वाइंट गिरकर 41,203 पर बंद हुआ।
निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीति
निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कहना है कि निफ्टी के लिए 17718 पर सपोर्ट बना हुआ है जबकि 18100 पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं इसमें 17692 पर (20 DEMA सपोर्ट), 17349 पर (50 DEMA सपोर्ट) बना हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 41830 पर मेंजर रजिस्टेंस है जबकि 41203 पर सपोर्ट बना हुआ है। वहीं 40889 पर इमीडिएट सपोर्ट है। जबकि 40817 पर (10 DEMA सपोर्ट),40205 पर (20 DEMA सपोर्ट) नजर आ रहा है।
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17671-17731 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17791-17844 पर है। इसका पहला बेस 17531-17471 पर दूसरा बड़ा बेस 17433-17413 पर है । अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज बढ़ाया है। डाओ जोंस और डाओ फ्यूचर्स दोनों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार अब 200 WEMA के अहम सपोर्ट पर मिल रहा है। 17400/500/600 पुट राइटर्स का जोन है। गैप डाउन के बाद शॉर्ट करने में रिस्क काफी है। 17671 के पार होने पर ही निफ्टी दोबारा खरीदेंगे। 17413 के नीचे फिसलने के बाद ही शॉर्ट के बारे में सोचेंगे।
बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 41110-41390 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस41510-41690 पर है। इसका पहला बेस 40510-40340 पर दूसरा बड़ा बेस 40170-39886 पर है। ओपनिंग जोन का अंदाजा लगाना मुश्किल है। इसके लिए 40500-39886 अहम बेस है । अगर पहला बेस कायम रहा तो शॉर्ट ना करें। बाजार खुलने के बाद डेटा देखते हुए ट्रेड पर फैसला लेगें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: Sep 22, 2022 9:10 AM
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।